CJI Ranjan Gogoi को यौन शोषण मामले में Clean Chit, महिला ने दोबारा लगाए गंभीर आरोप | वनइंडिया हिंदी

2019-05-07 80

CJI Ranjan Gogoi was given a clean chit in the case against him. Now, the Women responds on the Supreme Court's decision and said, my worst fears have come true and all the hopes of justice have been shattered . She said, I am now dejected and terrified .

सीजेआई रंजन गोगोई पर यौन उत्पीड़न मामले में क्लीन चिट मिल गई है और इसके बाद आरोप लगाने वाली महिला ने दोबारा गंभीर आरोप लगाए है । बता दें कि रंजन गोगोई ने आरोप लगने के दौरान ही साफ किया था कि न्यायापालिका की सुरक्षा खतरे में है और इस तरह के आरोपों से वो आहत है । वहीं, महिला की प्रतिक्रिया चौंकाने वाली है ।

#Ranjangogoi #Supremecourt #Allegations